सड़क पर जलभराव और गंदगी से लोग परेशान,विधायक से सड़क और नाली बनवाने की उठाई मांग
सड़क पर जलभराव और गंदगी से लोग परेशान, सदर विधायक से सड़क और नाली बनवाने की उठाई मांग
हापुड़।
जनपद हापुड़ के तहसील क्षेत्र के रेलवे कालोनी स्थित न्यू गांधी विहार होली चौक वाली गली में जलभराव और गंदगी से लोग परेशान हैं. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने सदर विधायक विजयपाल आढ़ती से मामले की शिकायत करते हुए सड़क और नाली बनवाए जाने की मांग उठाई. स्थानीय लोगों का आरोप है कि मोहल्ले में 80 मीटर लम्बा और 20 फीट चौड़ा रास्ता होने के बाद भी रास्ते में आवगमन बाधित होता है. रास्ता कच्चा होने से कीचड़, जलभराव, गंदगी और कीड़े-मकोड़ों आदि का खतरा बना हुआ है. जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है साथ ही कई बार यहां बाइक से फिसलने से लोग भी चोटिल हो चुके हैं. लोगों का आरोप है कि कई सालों से रास्ता जस का तस है कई बार उच्च अधिकारियों से मामले की शिकायत की जा चुकी है लेकिन समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो पाया है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने सदर विधायक विजयपाल आढ़ती से मामले की शिकायत सड़क और नाली को बनवाने की मांग की. तो वहीं विधायक ने भी लोगों को जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है.