हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में 6 माह पूर्व एक टैक्टर ट्राली की टक्कर के बाद महिला कांस्टेबल की मौत के बाद मंगलवार को एसपी अभिषेक वर्मा ने बैंक से मिलने वाली सहायता के तहत परिजनों को 40 लाख रुपए की धनराशि का चेक सौंपा।
जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ क्षेत्र में थानें आते समय एक टैक्टर ट्राली ने 15 मार्च 2023 को स्कूटी सवार महिला कांस्टेबल नीशू को टक्कर मार दी थी, जिससे नीशू की मौत हो गई थी।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक से विशेष एमओयू के तहत मिलने वाली सहायता राशि के सम्बन्ध में हापुड़ पुलिस द्वारा पत्राचार करने के उपरान्त प्राप्त 40 लाख रुपये की सहायता राशि के चैक प्राप्त किया।जिसे आज मृतका के परिवार को सौपा गया।