हापुड़ । थाना हापुड़ देहात पर तैनात उपनिरीक्षक रामपाल सिंह पुत्र स्व0 श्री मुकन्दाराम जो मूल रूप से ग्राम विरालसी थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर के निवासी थे, की सड़क दुर्घटना में चोट लगने के कारण दुखद मृत्यु हो गयी।
एसपी अभिषेक वर्मा ने पुलिस लाइन हापुड़ में उपनिरीक्षक के पार्थिव शरीर के अन्तिम दर्शन किए गए एवं दिवंगत आत्मा के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं शोकाकुल परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी गयी तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा भी शोक संतृप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। उपनिरीक्षक के पार्थिक शरीर को रिजर्व पुलिस लाइन में अन्तिम शोक सलामी देने के उपरान्त उनके शरीर को ससम्मान उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।