सड़क दुर्घटना में बाईक सवार की मौत
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/09/Screenshot_2024-09-28-09-37-36-15_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe72-jpg.webp?fit=325%2C267&ssl=1)
सड़क दुर्घटना में बाईक सवार की मौत
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के हाईवे-9 स्थित गांव सरूरपुर में बाइक से दरांती गिरने के बाद अनियंत्रित हुई कार की चपेट में आने से अन्य बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के काशीपुर निवासी कार सवार परिवार दिल्ली जा रहा था। तभी कार के आगे जा रही बाइक पर सवार युवक के हाथ से खेती में उपयोग होने वाली दरांती गिर गई। जिसके कारण कार का टायर पंचर हो गया। टायर पंचर होने से चालक कार से संतुलन खो बैठा। जिससे साइड में जा रही बाइक से कार टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी गंभीर दशा को देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन मेरठ ले जाने के दौरान घायल की मौत हो गई।