सड़क दुर्घटना में अलग अलग दो युवकों की मौत

सड़क दुर्घटना में अलग अलग दो युवकों की मौत

हापुड़। जिलैं में अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी है।

पिलखुवा के गांव मुकीमपुर निवासी
दिव्यांग प्रमोद की तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मौत हो गई। गाजियाबाद के गांव मुकीमपुर निवासी प्रमोद छिजारसी टोल प्लाजा के पास सड़क किनारे पैदल जा रहे थे। तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायल प्रमोद को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

उधर हापुड़ क्षेत्र के
ग्राम ट्याला निवासी जयकरन ने बताया गया कि 10 अप्रैल को उनका बेटा वंशपाल मोटर साइकिल से मोदीनगर से वापस अपने गांव ट्याला आ रहा था। जैसे ही वह कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में हैदरनगर नंगौला पुलिस चौकी के पास पहुंचा तभी पीछे से आ रहे एक ट्रैक्टर की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई।

Exit mobile version