हापुड़। भारतीय संस्कृति, कलाओं एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती के तत्वावधान में संस्थापक पदमश्री बाबा योगेन्द्र के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में भारत माता पूजन संबंधित कार्यक्रम पिलखुवा के गढ़ी शिव मंदिर में आयोजित हुए। इसके कलाकारों ने लघु नाटिकाएं प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 के अमर शहीदों के वंशजों को संस्था की ओर से सम्मानित किया। धौलाना के अमर बलिदान ठाकुर दुर्गा सिंह के वंशज ठाकुर विजय सिसौदिया तथा पिलखुवा के अमर बलिदानी लाला झनकू मल के वंशज विजय सिंहल को अभिनंदन पत्र प्रदान कर शहीदों के योगदान और उनकी वीरगाथा का पुनः स्मरण किया गया। कवि अशोक गोयल, कवित्री बीना गोयल ने अपनी कविताओं से वातावरण को वीर रस से भर दिया। महामंत्री प्रतीक गुप्ता ने बताया कि 20 से अधिक बाल कलाकारों ने देश भक्ति के गीतों पर नृत्य प्रस्तुतियां दीं।
देशभक्ति पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में रवीना प्रथम, यशिका द्वितीय, राहुल तृृतीय तथा सीनियर वर्ग में सोनिया प्रथम, रिया द्वितीय माही तृतीय रही। प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिह्न प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष सुशील अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया।
कार्यक्रम संयोजक प्रदीप सिंघल, नरेन्द्र बंसल, रामप्रकाश बंसल, नीरज मित्तल, धर्मयुग, सुनील गर्ग, कमल अग्रवाल, बीना गोयल, ललित मोदी, बबिता अग्रवाल, अंजलि सिंघल, श्वेता बंसल का सहयोग रहा।