संस्कार केंद्रों पर बच्चों ने पूरे हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव
हापुड़ । शिक्षा भारती द्वारा ग्राम विकास की दृष्टि से संचालित ग्राम गोयना एवं ग्राम दस्तोई के संस्कार केंद्रों पर बच्चों ने पूरे हर्ष एवं उल्लास के साथ कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया। इस कार्यक्रम में बच्चों की सहभागिता देखने योग्य रही।
बाल कृष्ण का स्वरूप, राधा कृष्ण का स्वरूप एवं माखन चोर कृष्ण एवं ग्वाल बालों का रूप सभी मन को हर्षित एवं भावनाओं को उभार रहे थे।
इस कार्यक्रम को संजोने में केन्द्र अध्यापिकाओ रविन्द्री, पूनम, कोमल, शिल्पी, चिंकी एवं राखी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुकेश कुमार तोषनीवाल, हेमंत कुमार, विशाखा गोयल, शेषादेव सामल आदि सभी ने बधाई दी। ग्राम के श्रमिक परिवार के बच्चों को भारतीय उच्च संस्कारों के साथ आगे बढ़ाकर ग्राम का विकास करना ही संस्था का उद्देश्य रहा है।