संपत्ति के लिए पिता का अपहरण व हत्या की आंशका जताते हुए पुत्र ने दी तहरीर
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_2024-12-25-07-32-32-56_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe72.webp?fit=314%2C172&ssl=1)
संपत्ति के लिए पिता का अपहरण व हत्या की आंशका जताते हुए पुत्र ने दी तहरीर
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में एक युवक ने परिजनों पर उनके बुजुर्ग पिता का संपत्ति के लिए अपहरण व हत्या की आंशका जताते हुए थाने में तहरीर दी है।
ब्रजघाट क्षेत्र के गांव बलवापुर के किसान पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि उसके बुजुर्ग पिता ऋषिपाल को मां, भाई, बहत और जीजा ने रातभर कमरे में बंधक बनाकर तरह तरह की यातना दी थीं। जिसके अगले
ही दिन उक्त सभी लोग उसके पिता को जबरन कार में डालकर कहीं ले गए हैं। उक्त सभी परिजन उसके पितो के नाम वाली संपत्ति को धोखाधड़ी से अपने नाम लिखाकर उनकी हत्या भी कर सकते हैं। पीड़ित ने जबरन कार में डालकर ले जाए गए पिता को सकुशल मुक्त कराते हुए आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कराए जाने की गुहार लगाई है। चौकी प्रभारी इंद्रकांत यादव का कहना है कि तहरीर पर मामले की जांच कराई जा रही है, आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।