संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में मिला मजदूर का शव ,हत्या की आंशका
, हापुड़।
थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव
सपनावत में रविवार की सुबह खेत के पास एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने हत्या की आंशका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच शव को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार धौलाना के गांव सपनावत में रविवार की सुबह खेत के पास कुछ लोगों ने एक युवक का शव पड़ा देखा। जिसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कपूरपुर थाना प्रभारी अवनीश शर्मा ने बताया कि मृतक की शिनाख्त धौलाना के गांव डहाना के मुनेंद्र (27) के रूप में हुई है। वह मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था और शनिवार की रात को मुनेंद्र घर नहीं पहुंचा था। जिसको काफी तलाशा गया, मगर नहीं मिला। मुनेंद्र की मौत की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
मृतक के परिजन को सूचना दे दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है