हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव में एक महिला का शव घर के चौक में स्थित एक पेड़ पर लटका मिला। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को उतार पीएम को भेज जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ के गांव मुबारिकपुर निवासी रेखा अपने दो बच्चों के साथ रहती है तथा उसका पति बाहर नौकरी करता है।
देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव घर के चौक में स्थित अमरूद के पेड़ पर लटका हुआ था,जब सुबह परिजनों ने शव को देखा ,तो उनके होश उड़ गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच शव को उतार पीएम को भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।