श्रम विभाग द्वारा व्यापारियों के उत्पीड़न को लेकर हुई बैठक, नहीं होनें दिया जायेगा उत्पीड़न – प्रदीप गर्ग

हापुड़ । बुधवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ0प्र0 की गढ़ इकाई द्वारा एक बैठक जिलाध्यक्ष प्रदीप गर्ग के नेतृत्व में शगुन फार्म गढ़ में आयोजीत की गयी जिसमें व्यापारियों को आ रहीं समस्याओं पर चर्चा हुई जिसमें मुख्य समस्या श्रम विभाग द्वारा दुकानों को बुधवार बंदी पर दुकान खोलने के नोटिस भेजने की आ रहीं थी जिसमें श्रम अधिकारी उषा वर्मा को मोके पर बुलाया गया और उन्हें समस्या से अवगत कराया गया जिसमें मंडल के जिलाध्यक्ष प्रदीप गर्ग (हाइड्रो वालों) ने कहा गढ़ में बुधवार बंदी होने पर श्रम विभाग में पंजीकृत व्यापारी को भी नोटिस दिए जा रहे है जबकि श्रम विभाग में पंजीकृत व्यापारी सातो दिन दुकान खोल सकते है दैनिक इस्तमाल होने वाली वस्तु की दुकानें (डेरी, बेकरी,होटल,मिठाई आदि पर भी नोटिस दिए जा रहे है श्रम अधिकारी ने आश्वासन दिया कि व्यापारियों का कोई भी उत्पीड़न नहीं होगा जल्द ही समस्या का निस्तारण किया जाएगा.।

बैठक मे जिला अध्यक्ष प्रदीप गर्ग (हाइड्रो वाले), संरक्षक राजेंद्र (आड़ वाले), जिला महामंत्री राजीव अग्रवाल (टिम्बर), गठ इकाई के अध्यक्ष अभिषेक आदि व्यापारी उपस्थित थे

Exit mobile version