हापुड (बृजेश गहलोत)।
धौलाना ब्लॉक के गांव सपनावत में शिव मंदिर में हुई मां शेरावाली की मूर्ति की स्थापना हुई।
अमित सिसोदिया ने बताया मंदिर परिसर में मां शेरावाली की प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञ विशेष मंत्रों द्वारा प्राण प्रतिष्ठा करेगी जिसमें हनुमान की मूर्ति शनिदेव बाबा की मूर्ति भैरव बाबा की मूर्ति की स्थापना हुई जिसमें गुरुदेव श्री पंडित सुरेश शास्त्री जी चित्रकूट धाम जी ने वेदों मंत्र द्वारा स्थापित की गई की जिसमें शिष्य प्रभाकर त्रिपाठी जी ब्रजकिशोर शास्त्री जी का सहयोग एवं शत्रुघ्न महाशय जी अमित सिसोदिया किरन पाल सिसोदिया ओम किरन सिसोदिया बृजपाल सिसोदिया सुरेंद्र राणा मोनू राणा अमर प्रताप उर्फ पिंटू राणा अरविंद राणा लक्ष्मण राणा जितेंद्र सुरेंद्र सिंह डॉक्टर शेखर डॉ राकेश रिंकू रविंद्र सतेंद्र राणा राहुल प्रधान मोनू गुप्ता बड़ौदा वाले समस्त ग्राम वासी एवं भक्तजन मौजूद रहे माता रानी के दर्शन एवं प्रसाद ग्रहण किया।