शिव पंखा समिति के अध्यक्ष बने शिवम कौशिक

गढ़मुक्तेश्वर।
नगर के पंचायती मंदिर में  गण मान्य लोगों की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्रावण माह में हर वर्ष आयोजित होने वाले शिव पंखे के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव किया गया।
मंगलवार शाम को आयोजित हुई बैठक में सर्व सम्मति से शिवम कौशिक को शिव पंखा समिति के अध्यक्ष बनाए गए। नव निर्वाचित अध्यक्ष शिवम कौशिक ने बताया कि हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी श्रावण माह में निकाले जाने वाले शिव पंखा यात्रा का आयोजन 18 अगस्त को किया जाएगा। कार्यक्रम में आगरा मथुरा, वृंदावन सहित दूर दराज से सुंदर सुदंर झांकियों को लाया जाएगा। बैठक के दौरान पूर्व कमेटी के अध्यक्ष राम मोहन शर्मा ने पिछले आय व्याय का ब्यौरा देते हुए बताया कि पिछले वर्ष हुए धन एकत्र में शोभा यात्रा को सकुसल संपन्न करने के बाद समिति को 62 हजार रुपये धन राशि की बचत की गई है। राम मोहन शर्मा ने बताया कि उनके कार्य व्यस्ता के चलते इस बार वह अध्यक्ष नहीं बन सकेंगे है, लेकिन वह नय निवार्चित समिति का सहयोग करते रहेंगे। बैठक में कार्यक्रम की अध्यक्षता कोशल पांडियान ने की, जबकि इस मौके पर राजकुमार शर्मा लालू, अमित गौतम, श्याम सुंदर शर्मा, गौरव राय गौतम, सुनील राय गोतम, लोकेश गुरु, विक्की शर्मा, विनय शर्मा, तरुण कौशिक, शिवम भारद्याज, अभिषेक कौशिक, जतीन शर्मा, महेश मिश्रा आदि मौजूद रहें।

Exit mobile version