हापुड़। क्षेत्र के एक शिक्षा मित्र के निधन के बाद शिक्षकों ने मिलकर
53 हजार रुपए एकत्र कर उनकी बेटी के नाम एफडी कर मदद की।
प्रधानाध्यापक डॉ.आकिल ने बताया कि न्याय पंचायत भटियाना के शिक्षकों, शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशकों की ओर से दिवंगत पवन कुमार शि. मि. प्रा. वि. बृजनाथपुर के परिवार के लिए एकत्र सहायता राशि में से 53 हजार रुपए हाईस्कूल की छात्रा व उनकी बेटी कनु के नाम बैंक आफ इंडिया बृजनाथपुर शाखा में फिक्स डपाज़िट करा दिये गये हैं, और उसकी पूरे वर्ष की फीस मय बोर्ड फीस, किताबें और 1200/- उसके बचत खातों में अतिरिक्त भी जमा करा दिए हैं और भविष्य में भी उसकी पढ़ाई पर होने वाले व्यय के लिए भी आश्वस्त कर दिया गया है।