शिक्षकों की आनलाइन उपस्थित लागू से पूर्व समस्याओं का समाधान किया जाये:राजेन्द्र, सीएम के नाम एसडीएम को सौंपा उ.प्र.जू.हाई स्कूल शिक्षक संघ ने 4 सूत्रीय मांग पत्र

हापुड़।

 

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक)शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार यादव व जिला महामंत्री सतेन्द्र शिशौदिया के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम उपजिलाधिकारी अंकित वर्मा को चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। जिसमें प्रमुखता से परिषदीय विद्यालयों में पंजिकाओं के डिजिटाइजेशन व आन लाइन उपस्थित व्यवस्था लागू करने से पूर्व शिक्षक वर्ग की समस्याओं का समाधान करने की मांग उठाई।

            मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे मांग पत्र में शिक्षकों ने कहा कि अन्य कर्मचारियों की भांति परिषदीय शिक्षकों,अनुदेशकों,शिक्षामित्रों एवं कर्मचारियों को भी अर्ध दिवस अवकाश अनुमन्य करने,दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र में परिषदीय विद्यालय काफी दूर है।

वहां निरंतर समय से पहुंचना चुनौती है। शिक्षकों,अनुदेशकों,शिक्षामित्रों एवं कर्मचारियों के विद्यालय में तीन दिन देरी से पहुंचने की दशा में उनका एक आकस्मिक अवकाश समायोजित करने की व्यवस्था करने,परिषदीय शिक्षकों एवं कर्मचारियों हेतु 30 अर्जित अवकाश या विशेष अवकाश अनुमन्य किये जाये,जिससे वह भी अपने सामाजिक एवं पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन कर सके व प्राकृतिक आपदा,मौसकी प्रतिकूलता,तकनीकि समस्या होने पर व विभागीय एवं सांगठनिक कार्यक्रमों में प्रतिभागिता की स्थिति में ऑन लाइन उपस्थिति देने की व्यवस्था में शिथिलता प्रदान करने की मांग प्रमुखता से उठाई।

        उन्होंने मांग पत्र में मुख्यमंत्री से विनम्र आग्रह करते हुए कहा कि उपरोक्त समस्याओं का समाधान होने के पश्चात ही पंजिकाओं के डिजिटाइजेशन व आन लाइन उपस्थित व्यवस्था लागू की जाये।

Exit mobile version