शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए एसपी सहित अद्धसैनिक बल के जवानों ने निकाला पैदल मार्च
हापुड़। निकाय चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए एसपी के नेतृत्व में अद्धसैनिक बलों व पुलिस के जवानों ने पैदल गश्त की। इस दौरान लोगों में पैदल गश्त को लेकर कौतहूल बना रहा।
एसपी अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में पुलिस के सैकड़ों जवान व अद्धसैनिक बल की टुकड़ियों ने नगर के कई इलाकों में गश्त की और पैदल मार्च किया। नगर के तहसील चौराहा, अतरपुरा चौराहा, रेलवे रोड, गोल मार्केट, कोठी गेट, नगरपालिका मार्केट, खिड़की बाजार, चंडी रोड आदि इलाकों में निकाले गए पैदल मार्च से इन इलाकों में एकदम सन्नाटा छा गया।
लोगों को पैदल मार्च निकाले जाने की वजह जानने की जिज्ञासा पैदा हो गई और वे आपस में पैदल मार्च निकाले जाने को लेकर तरह तरह की चर्चा करते नजर आए।
15 Comments