दिसंबर माह में पड़ रही सर्दी को देखते हुए गरीब,निराश्रित लोगों को ठंड से बचाव के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा शहर में आठ स्थानों पर अलाव जलवाये गये। साथ तीन स्थानों पर रैन बसेरा भी शुरू करा दिया है। वैसे तो सर्दी दिसंबर माह के शुरू होने के बाद से पडऩे लगी थी। लेकिन पिछले एक सप्ताह से सर्दी से अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया है। दिन में सूर्य देव के दर्शन भी ठीक प्रकार से नहीं होने से पारे में गिरावट दर्ज की गयी। ठंड बढऩे के बावजूद भी शहर में सार्वजनिक स्थानों पर जिला प्रशासन व नगर पालिका परिषद द्वारा अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं की गयी। जिस कारण लोग रात्रि में गरीब,बेसहारा लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सदर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार गौतम ने बताया कि शहर में रेलवे स्टेशन,रैन बसेरा,बस स्टैंड,अतपुरा चौराहा,तहसील चौराहा,अंबेडकर तिराहा,रैन बसेरा रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर रात्रि में अलाव जलावाया जा रहा है।