News
शराब पीकर गंगा में डूब रहे युवक को बचानें आया भाई भी डूबा, गोताखोरों ने बचाई दोनों भाईयों की जान
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230816-WA0076-588x1024.webp?resize=588%2C1024&ssl=1)
हापुड़ । थाना गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में शराब पीकर गंगा-स्नान करनें आया एक युवक गंगा में डूबनें लगा,दो उसका भाई भी बचानें के चक्कर में गंगा में डूब गया। गोताखोरों ने दोनों भाईयों की जान बचा ली।
अमावस्या ब्रजघाट पर गंगा स्नान करने आया गंगा श्रद्धालु शराब पीकर घुस गया गहरे जल में और डूबने लगा जो कि श्रद्धालुओं ने शोर मचाया तो उसका भाई सचिन भी बचाने गया तो वह भी डूबने लगा । शोर सुनकर मौके पर मौजूद गोताखोर गोताखोरों पिंटू निषाद किशन लाल निषाद मुनेश निषाद मुकेश निषाद ने अपनी सूझबूझ से दोनों की जान बचा ली गई है। डूबने वाले का नाम नरेश सैनी पुत्र कैलाश चंद्र सैनी निवासी हसनपुर मोहल्ला होली वाला है।