व्यापारी होली पर्व पर मिठाई के साथ हर्बल गुलाल भी करेंगे भेंट:ललित अग्रवाल, प्रदेश सरकार महिलाओं को स्वावलंबी बनाने को प्रयासरत:सीडीओ

व्यापारी होली पर्व पर मिठाई के साथ हर्बल गुलाल भी करेंगे भेंट:ललित अग्रवाल, प्रदेश सरकार महिलाओं को स्वावलंबी बनाने को प्रयासरत:सीडीओ

-सीडीओ ने शहर के व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक

,हापुड़ । चंडी रोड स्थित दी चैम्बर्स आफ कामर्स की बिल्डिंग में संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के कार्यालय में मुख्य विकास अधिकारी,जिला विकास अधिकारी ने शहर के व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें दोनों अधिकारियों ने स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा तैयार हर्बल गुलाल को मार्केट में उतारने का आहवान किया। जिससे दीदियां स्वावलंबी बन सके।

बैठक के आरंभ में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम व जिला विकास अधिकारी देवेन्द्र प्रताप को फूलों का बूका देकर व्यापारियों ने भव्य स्वागत किया।

सीडीओ हिमांशु गौतम ने व्यापार मंडल के सदस्यों को अवगत करते हुए कहा कि सरकार द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गरीब महिलाओं को रोजगार देते हुए स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है । जिसमें उन्हें अनेकों प्रकार की हस्तकलाओं का प्रशिक्षण दिया गया है। जिससे वह अपना रोजगार स्थापित कर सकें।

उन्होंने बताया कि आगामी होली के पर्व को देखते हुए स्वयं सहायता समूह की दीदीयों द्वारा ऑर्गेनिक हर्बल गुलाल बनाया गया है जो पालक,गेंदा और चकुंदर आदि से निर्मित है।

बैठक में स्वयं सहायता समूह की दीदीयों द्वारा व्यापार मंडल के सदस्यों से ऑर्गेनिक हर्बल गुलाल को क्रय करने एवं स्टॉल लगाने का आग्रह किया गया। जिस पर व्यापारिक संगठनों ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की दीदियों को बधाई देते हुए हर्बल गुलाल सप्लाई करने के ऑर्डर भी दिये।

संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाल छावनी वाले ने दीदियों का आश्वासन दिया,कि उनके द्वारा निर्मित हर्बल गुलाल व्यापारियों द्वारा क्रय किया जायेगा।

उन्होंने उपस्थित व्यापारियों अधिकारियों को आगामी होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली पर्व पर शहर के व्यापारियों दीदियों को स्वावलंबी बनाने के मद्देनजर मिठाई के साथ हर्बल गुलाल भी भेंट करेंगे।

बैठक के अंत में मुख्य विकास अधिकारी ने जनपदवासियों को सूचित करते हुए कहा कि ऑर्गेनिक हर्बल गुलाल से ही होली का पर्व मनाये,जो उनके ही क्षेत्र में स्टॉलों पर स्वयं सहायता समूह की दीदीयों द्वारा उचित दरों पर क्रय किया जाएगा। बैठक का संचालन व्यापारी नेता संजय अग्रवाल ने किया।

इस अवसर पर श्री चंडी मंदिर प्रबन्ध समिति अध्यक्ष संजय गुप्ता टायर वाले,प्रभात अग्रवाल,अरविन्द शर्मा,बिजेन्द्र गर्ग लोहे वाले,राजीव गर्ग,मनीष गर्ग,मनीष मक्खन,विजय शर्मा सर्राफ,उदय कंसल,कपिल गुप्ता,शरद गर्ग,संदीप गोयल,संदीप जैन,मनोज गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version