व्यापारी से उधार के 3.50 लाख रुपये ना देनें पर दो कांस्टेबल पर दर्ज हुई एफआईआर
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के एक व्यापारी से उधार के उधार के 3.50 लाख रुपये ना देनें पर दो कांस्टेबल पर थानें में एफआईआर दर्ज की गई है।
गढ़ के मोहल्ला जवाहर गंज मंडी निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर निवासी व मुजफ्फरनगर में तैनात कांस्टेबल शशिकांत कर्दम व मुरादाबाद में तैनात विपिन सिरोही से क्षेत्र में तैनाती के दौरान उनकी दोस्ती थी। दोनों ने जरूरी काम के लिए साढ़े तीन लाख रुपये उधार ले लिए। जिन्हें जल्द वापस लौटाने का वादा किया। लेकिन तय समय के बाद भी आरोपी ने उसके पैसे नहीं लौटाए। कई बार तकादा करने के बाद भी आरोपियों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। परिचितों द्वारा दबाव बनाने पर ढाई लाख रुपये लौटाने की बात तय हुई, लेकिन आरोपियों ने उसे ढाई लाख भी नहीं दिए। जिसे लेकर उसने कोतवाली से लेकर एसपी कार्यालय और मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा, लेकिन पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश और जांच के बाद दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ अमानत में ख्यानत की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।