व्यापारियों ने धूमधाम से मनाई दानवीर भामाशाह जी की जंयती, किया सम्मानित

व्यापारियों ने धूमधाम से मनाई दानवीर भामाशाह जी की जंयती, किया सम्मानित
हापुड़। दानवीर भामाशाह जी की जंयती का आयोजन संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के कार्यालय पर व्यापारिक गोष्ठी के रूप में आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
गोष्ठी में वरिष्ठ व्यापारी नेता जगदीश प्रधान, लोकेश रोहतगी, सुनील जैन, बिजेंद्र गर्ग लोह वाले, प्रभात अग्रवाल को सम्मानित किया गया।
संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल हापुड़ के अध्यक्ष ललित अग्रवाल छावनी वालों ने संजय गर्ग लकड़ी वालो को वरिष्ठ उपाध्यक्ष व शरद गर्ग बैटरी वालो को मंत्री बनाए जाने की घोषणा की। सभा में उपस्थित सभी व्यापारियों का पटका पहना कर स्वागत किया गया।
सभा का संचालन संजय अग्रवाल व्यापारी नेता ने किया। कार्यक्रम में सोनू बंसल, मनीष मखन, मनीष गर्ग नीटू, वीरेन्द्र गर्ग बिट्टू, संजय डाबर, दीपक बंसल, वेद प्रकाश बैटरी वाले, अमित, भगवंत गोयल, भारत भूषण चावल वाले, सुधीर गुप्ता सम्राट प्लाईवुड, गोपाल जिंदल, मुदित गोयल, विवेक एडवोकेट, मनोज गुप्ता, संजय गुप्ता टायर वाले, मधुर कंसल, सुरेंद्र कबाड़ी, प्रमोद गुप्ता, अनुज चावल वाले आदि बड़ी संख्या में व्यापारी नेता उपस्थित रहे।