वैष्णो धाम सपनावत में श्रीमद् भागवत कथा का हुआ आयोजन
हापुड़/सपनावत (ठाकुर बृजेश गहलोत)।
स्वर्गवासी श्री प्रेमचंद गुप्ता पत्नी स्वर्गवासी संतोष देवी के आशीर्वाद से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन संस्थापक संजीव गुप्ता एवं राजीव गुप्ता एवं श्रीमती रश्मि गुप्ता श्रीमती सीमा गुप्ता समस्त गुप्ता परिवार के तत्वावधान में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन शुरू हो गया।
मां वैष्णो धाम के भगत तन मन निस्वार्थ सेवा करने वाले भक्त देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा 26 सितम्बर तक चलेगी।
व्यास अजय देव महाराज के द्वारा राधे-राधे गोविंद गोविंदा के राधे के संकीर्तन से कथा का शुभारंभ हुआ श्री महाराज ने बताया कि जिन पर गोविंदा की कृपा होती है वही कथा श्रवण करने पहुंचते हैं और बिना कृपा के तो भक्त चाहते हुए भी कथा तक नहीं पहुंच पाता जीवन की सार्थ करता केवल पैसा कमा लेने से ही नहीं है उसकी साथ करता उसी में है कि हमारा एक-एक क्षण प्रभु कथा में लग जाए आज हमें अपने वेदों पुराणों एवं शास्त्रों के विषय में कुछ भी जानकारी नहीं है और ना ही उसे अपने बच्चों को दे पाते हैं इस सब को जानने और अपने सनातन को बचाने के लिए हमें कथा सत्संग में जरूर आना चाहिए भागवत कथा एक कल्प वृक्ष है इससे हमारे पितरों की तृप्ति होती है पितरों की तृप्ति के लिए भागवत ही केवल एक साधन है।
इस मौके पर रेवती शरण गुप्ता ,प्रदीप गुप्ता, नरेश चंद गुप्ता, बाल मुकुंद उर्फ वाली गुप्ता ,देवेंद्र गुप्ता, अनिल यादव ठेकेदार, देवेंद्र सिसोदिया, रामशरण यादव, प्रेम ठाकुर, सुभाष ,सुरेंद्र ,अमर प्रताप उर्फ पिंटू ठाकुर, बृजेश गहलोत एवं समस्त क्षेत्रवासी मां वैष्णो धाम मंदिर परिसर में जाकर भागवत कथा का आनंद एवं माता रानी के दर्शन करआशीर्वाद एवं प्रसाद ग्रहण किया।