वैष्णो देवी मंदिर से अपहृत बच्ची मेरठ से बरामद,ऑटो चालक फरार
हापुड़(बृजेश गहलोत)। थाना कपूरपुर क्षेत्र में भंडारा खा रही एक बच्ची को पुलिस ने मेरठ से बरामद कर लिया, जबकि अपहरणकर्ता
ऑटो चालक फरार हो गया।
धौलाना के ग्राम सपनावत निवासी एक बच्ची (6) वैष्णो देवी मंदिर के पास भंडारा खा रही थी, तभी एक ऑटो चालक
सुरेश कुमार उसका अपहरण कर मेरठ लेकर गया है ।
थाना प्रभारी का अवनीश शर्मा ने बताया कि पुलिस की टीम ने मेरठ में दबिश दी ,तो वह बच्ची को छोड़कर सुरेश फरार हो गया।
पुलिस ने लड़की को सकुशल बरामद कर परिवार को सौंप दिया ।