वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार कवि अशोक गोयल के आवास पर मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी जी
औद्योगिक विकास मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी जी का पिलखुवा में वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार कवि अशोक गोयल के निवास पर भव्य स्वागत किया ।
स्वागत करने वालों में युगल कवि अशोक गोयल बीना गोयल, विभु बंसल, राजीव जोहर, शिवकुमार टांक, दिनेश बंसल, अनिल अग्रवाल चीनी वाले, विवेक बंसल, अंकित गोयल नगर संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ, शरद अग्रवाल, सुधीर मित्तल। नंद गोपाल गुप्ता नंदी जी ने भाजपा. के कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर चेयरमैन प्रत्याशी विभु बंसल को भारी मतों से जिताने की अपील की।
मैंने कहा आज हम सभी को एकजुटता का परिचय देकर मोदी जी के सपनों को साकार करना है। भा. जा.पा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो देश का विकास कर सकती है अन्य राजनीतिक दल का उद्देश्य साम, दाम दण्ड भेद के सहारे सिर्फ सत्ता हासिल करना होता है
देश के भविष्य के बारे में कुछ नहीं सोचना होता और न ही भविष्य की पीढ़ी यानी इसके युवाओं और महिलाओं के बारे में सोचते हैं आज दोस्तो इस ओर सभी को ध्यान देना होगा और सभी को एक जुट होकर पिलखुवा चेयरमैन प्रत्याशी विभु बंसल को भारी मतों से जिताना होगा।
7 Comments