वनवासी कल्याण आश्रम ने मकर संक्रान्ति पर्व पर होने वाले संग्रह हेतू आयोजित की बैठक,
32 थाली व थैलों का किया गया सहयोग
हापुड़। वनवासी कल्याण आश्रम हापुड़ इकाई द्वारा आज मकर संक्रान्ति पर्व पर होने वाले संग्रह हेतू एक बैठक अमित गोयल के निवास पर पटेल नगर में आहूत की गई।
जिसमें साथ ही संघ द्वारा महाकुंभ में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के लिए चलाए जा रहे अभियान में कार्यकर्ताओं द्वारा 32 थाली व थैलों का सहयोग किया गया।
बैठक में वनवासी कल्याण आश्रम हापुड़ इकाई के सभी सदस्य उपस्थित रहे।