वकील के घर में घुसकर मारपीट व फायरिंग का आरोप,पीड़ित वकील के विरुद्ध ही एफआईआर दर्ज, वकीलों ने हड़ताल कर तहसील चौपलें पर लगाया जाम


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना/अनूप सिन्हा)।
एक वकील के घर में घुसकर आरोपी पर मारपीट व फायरिंग की। पुलिस ने उल्टें वकील के विरुद्ध ही एफआईआर दर्ज कर दी। घटना से क्षुब्ध वकीलों ने कचहरी की हड़ताल कर तहसील चौपलें पर जाम लगाकर हंगामा व नारेबाजी की।
जानकारी के अनुसार थाना हाफिजपुर के रामपुर निवासी मिथुन कसाना ने आरोप लगाया था कि गांव के ही एक पक्ष ने उनके घर पर धावा बोलकर उनके परिजनों व उन पर जानलेवा हमला कर मारपीट व फायरिंग की। मामलें.की रिपोर्ट लिखवानें जब वकील थानें गए,तो थाना प्रभारी ने जांच की बात कही और बाद में पीड़ित वकील व परिजनों पर ही एफआईआर दर्ज कर दी।
घटना के विरोध में बार अध्यक्ष अजीत चौधरी व सचिव रविन्द्र निमेष ने आज कचहरी की सांकेतिक हड़ताल की घोषणा कर विरोध प्रकट किया।
क्षुब्ध वकीलों ने न्याय ना मिलनें पर तहसील चौपलें पर जाम लगाकर धरना प्रदर्शन किया और जमकर हंगामा किया।
एडवोकेट पीयूष सक्सेना,संजय कंसल,पुरुषोत्तम वर्मा,अशोक गिरी,गजेन्द्र त्यागी, भोपाल सिंह सूर्यकांत शर्मा, अनिल आजाद,मलका खान,गौरव नागर,पवन,इसरार अली,साजिद आदि ने घटना की निंदा की।

Exit mobile version