लोकसभा चुनाव में मतदान की ट्रेनिंग में शिक्षाधिकारियों सहित18 अधिकारी रहे गैरहाजिर ,वेतन रोकनें के निर्देश
हापुड़। लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर निर्वाचन अधिकारी द्वारा एसएसवी इंटर कालेज में दी जा रही ट्रैनिंग में दो पाली में शिक्षाधिकारियों सहित 18 अधिकारी अनुपस्थित रहे। जिनका वेतन रोकने के आदेश दिए गए हैं।
प्रशिक्षण प्रभारी व उप कृषि निदेशक वीबी द्विवेदी ने बताया कि पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारियों को दस से एक व दोपहर दो से पांच बजे की दो पाली में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें 1343 पीठासीन अधिकारी व 57 प्रथम मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। दोनों पाली में 16 पीठासीन और दो मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे। जिनका वेतन रोकने के आदेश दिए गए हैं। शुक्रवार को भी दो पाली में पीठासीन व प्रथम मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।