लोकसभा चुनाव के बीच पुलिस ने किया अवैध हथियार फैक्ट्री का खुलासा,दो हथियार तस्कर गिरफ्तार ,भारी मात्रा में हथियार बरामद

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही एक हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है,जिनके कब्जें से पिस्टल सहित 43 हथियार बरामद किए हैं।

सीओ आशुतोष शिवम् ने बताया कि थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए दो हथियार तस्कर रांधना मेरठ निवासी अकबर उर्फ सोनी व इस्तेकार को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही पर 41 बने-अधबने अवैध तमन्चे, 2 पिस्टल (कुल 43 हथियार) व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर अवैध शस्त्रों को बनाकर, डिमाण्ड आने पर अपराधी किस्म के लोगों को सप्लाई करते थे तथा प्रत्येक अवैध तमंचे को 5-7 हजार रूपये व पिस्टल को 40-45 हजार रुपये में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध जनपद अमरोहा, हापुड व मेरठ में हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट आदि से सम्बन्धित करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।

Exit mobile version