लॉकडाउन खुलतें ही सड़कों पर उतरी भीड़,पुलिस भी आई एक्शन में
हापुड़(अमित मुन्ना/ताराचंद)।
जनपद में लॉकडाउन खुलते ही मंगलवार को हापुड़ के बाजारों में जमकर भीड़ रही। सोशल डिस्टेडिंग का उल्लंघन किया गया। सीओ सिटी ने भी सड़कों पर उतरकर लोगों को सबक सिखाते हुए कोरोना नियमों के पालन करनें की नसीहत दी।
जनपद हापुड़ में कोरोना के केस 600 से नीचे आनें पर डीएम अनुज सिंह ने हापुड़ को अनलॉक कर दिया। मंगलवार को पहले दिन ही सड़कों पर भारी भीड़ दिखाई दी। जहां सोशल डिस्टेडिंग व कोरोना नियमों की जमकर धज्जियाँ उड़ाई गई।
सीओ सिटी वैभव पांड़ें ,एसएसआई सुरेन्द्र सिंह भारी फोर्स के साथ बाजारों में गश्त करते हुए.नियमों का पालन करवाते नजर आए।
सीओ सिटी वैभव ने पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया। रेलवे रोड़ पर पुलिस ने बैंकों का भी निरीक्षण किया। जिसमें बैंक के बाहर लोगों की लापहरवाही दिखाई दी। बैंक के बाहर वाहन चालक अपने वाहनो को राम भरोसे छोड कर बैंक में चलें जातें हैं। आज हापुड़ सीओ सिटी वैभव पांडेय ने आज ऐसे वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुए वाहनो को सीज किया। रेलवे रोड पर कुछ बैंकों के बाहर भीड़ दिखाई दी जिसमें पुलिस ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की तथा संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी भी ली गई।
2 Comments