News
लूट की योजना बनाते तीन बदमाश गिरफ्तार,हथियार बरामद
हापुड़(अमित मुन्ना)।
क्षेत्र में लूट की योजना बनाते हुए पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर चाकू,हथौड़े व अन्य सामान बरामद किया।
पिलखुवा थाना प्रभारी निरीक्षक सुबोध सक्सेना ने बताया कि देर रात चैकिंग के दौरान पुलिस ने भारत गैंस एजेंसी के निकट एक ट्यूबवैल से तीन बदमाशों साकिब,जुबैर व संजय को लूट की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया और उनके कब्जें से चाकू,हथौड़े,पेचकस व अन्य सामान बरामद किए।
8 Comments