लायंस क्लब हापुड़ सुप्रीम ने मनाया होलीत्सव ,जमकर किया नृत्य

लायंस क्लब हापुड़ सुप्रीम ने मनाया होलीत्सव ,जमकर किया नृत्य

हापुड़। लायंस क्लब हापुड़ सुप्रीम के तत्वावधान में यहां आज रेलवे रोड स्थित सिटी प्लाजा में होली मिलन समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर कृष्ण बने रोहित ने भजनों पर नृत्य करके बरसाने और ब्रज की याद दिला दी।
फिर तो होली मिलन समारोह पूरा ही राधा कृष्णमय हो गया।
अध्यक्ष विनीत ने कहा कि भगवान कृष्ण योगेश्वर थे।श्रीकृष्ण ने कहा है कि योग वह विधि है जिससे हम चेतना को शुद्ध करते हैं।
मंच का संचालन करते हुए डा अनिल बाजपेई ने कहा कि जैसे सागर की हर बूंद में सागर जल के गुण रहते हैं उसी तरह हमारी चेतना में भी ईश्वर की चेतना के सारे गुण रहते हैं। कृष्ण निष्काम कर्मयोगी,आदर्श दार्शनिक,एवं दैवीय संपदाओं से सुसज्जित थे।
सचिव नीरज गर्ग एवं कोषाध्यक्ष अतुल शर्मा ने कहा कृष्ण सर्व शक्तिमान हैं सर्वव्यापी हैं।
मुकुल त्यागी एवं संजीव गुप्ता ने कहा गीता के अध्ययन से हमें जिंदगी के प्रत्येक क्षेत्र में मार्गदर्शन मिलता है।
मनोज गोयल ने कहा कि जैसे मोर पंख में विविध रंग हैं उसी प्रकार हमारे जीवन भी विविध रंगों से पूर्ण होना चाहिए।
इस अवसर पर ललित गोयल,शैलेश सिंघल,संजीव गुप्ता,अतुल शर्मा,अभिषेक,आनंद प्रकाश,अशोक मित्तल,अमित गोयल, डी डी हरित,ललित जिंदल,मोहित अग्रवाल,सुमित कंसल,विकास,संजीव शर्मा का योगदान रहा।

Exit mobile version