लायंस क्लब हापुड़ के तत्वाधान मे 28 मई रविवार को आयोजित होगा निःशुल्क मेडिकल जांच कैंप
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
लायंस क्लब हापुड़ के तत्वाधान मे एक “निःशुल्क मैडिकल जॉच कैप का आयोजन 28 गई दिन रविवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक लायंस भवन, गोहितपुरम गढ रोड़ हापुड़ पर आयोजित किया जा रहा हैं।
अध्यक्ष लायन अतुल चौकड़ायत, सचिव लायन राजीव सिंहल, कोषाध्यक्ष लायन विजय गोयल ने बताया कि कैंप में प्रसिद्ध चिकित्सक डाक्टर शेखर श्रीवास्तव जो कि गठिया, जोड रोग विषेशज्ञ, घुटनो में दर्द, कुल्हो में दर्द, कंधे और कोन्ही में दर्द, कमर में दर्द, शियाटिका, जोडो की टीबी (रीढ़ की हड्डी के रोग विषेशज्ञ) आदि रोगो की गरीजो की निःशुल्क जाँच करेंगे।
इस मौके पर अध्यक्ष लायन अतुल चौकड़ायत, सचिव लायन राजीव सिंहल, कोषाध्यक्ष लायन विजय गोयल कृषक,लायन आनंन्द प्रकाश आर्य, लायन डॉ. डी. के. वशिष्ठ आदि मौजूद थे।