लायंस क्लब ने मनाया तीज उत्सव, आशा व महिमा चुनी गईं तीज क्वीन,महिलाओं के लिए विशेष हैं यह त्यौहार-संजय कृपाल
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)। लायंस क्लब हापुड़ ने मनोहर रिजेंसी में तीज उत्सव का आयोजन किया। जिसकी शुरुआत श्रीमती मधु मित्तल ने दीप प्रज्वलित कर की। कार्यक्रम में तम्बोला खिलवाया गया व कई कपल्स गेम्स खिलवाये जिसका लायन मेम्बर्स व उनके परिवार जनों ने खूब लुत्फ़ उठाया। कार्यक्रम में बच्चों के लिए भी अलग गेम्स व्यवस्था थी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लॉयन मेंबर्स मौजूद रहे। तीज उत्सव का प्रतीक “झूला” लगाया गया था जिसका सभी ने आनंद लिया। कार्यक्रम में मेहंदी कॉम्पटीशन कराया गया तथा तीज क्वीन का चयन किया गया। लायन मिसेज आशा मित्तल और लायन मिसेज महिमा गोयल तीज क्वीन चुनी गईं। लायन मिसेज रत्नम सिंघल और लायन मिसेज कृतिका मित्तल रनर अप चुनी गईं और मिसेज अर्ची सिंहल बहू तीज क्वीन चुनी गईं। लायंस क्लब के अध्य्क्ष लायन संजय कृपाल ने कहा कि सम्पूर्ण वर्ष सेवा कार्यों के साथ-साथ इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा। महिलाओं के लिए तीज उत्सव विशेष त्यौहार हैं। सचिव लायन अशोक चोकड़ायत ने कहा कि क्लब सदस्यों की संतुष्टि ही हमारा सर्वोपरि कर्तव्य है। कार्यक्रम को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष लायन राजीव सिंहल विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मुख्य रूप से लायन के के मित्तल उपस्थित थे। कार्यक्रम में लायन जितेन्द्र माहेश्वरी , लायन अशोक माहेश्वरी , लायन प्रमोद गर्ग , लायन अजय मित्तल , लायन प्रदीप गुप्ता , लायन नीलकमल कोहली , लायन अतुल गुप्ता , लायन अतुल गोयल , लायन संजीव गोयल , लायन सचिन एस एम , लायन अखिलेश गर्ग , लायन अतुल चोकड़ायत , लायन रवि गर्ग , लायन प्रशान्त मित्तल , लायन पुनीत मित्तल , लायन अजय अग्रवाल मौजूद रहे।