हापुड़। जिले में कोरोना के सात नए मरीज मिले हैं, इसमें दो महिला और पांच पुरूष हैं। सभी मरीजों को होम आइसोलेट कराया गया है। सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। चार मरीज स्वस्थ घोषित किए गए हैं।
कोरोना संक्रमण अब जिले में रफ्तार पकड़ रहा है, लेकिन बाजार और अस्पतालों में अभी भी मास्क का प्रयोग नहीं हो रहा। इसका परिणाम यह है कि अब तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 556 लोगों की जांच की, इसमें सात मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें सबसे अधिक हापुड़ और सिंभावली के मरीज शामिल हैं।
रेपिड रेस्पोंस टीम इन मरीजों की जांच कर रही है। सभी को दवाएं देकर होम आइसोलेट कराया गया है। गनीमत यह है कि सभी मरीजों में लक्षण सामान्य हैं, 27 मरीजों में किसी को ऑक्सीजन संबंधी समस्या नहीं बतायी गई है।