लाठीचार्ज प्रकरण के आरोपी तीन इंस्पेक्टर सहित आठ पुलिसकर्मियों का गैर जनपदों में हुए तबादला, वकीलों ने जताई प्रसन्नता

हापुड़। 29 अगस्त को हापुड़ कचहरी गेट पर पुलिस द्वारा वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के आरोपी तीन इंस्पेक्टर सहित आठ पुलिसकर्मियों का गैर जनपदों में हुए तबादला हो गया । जिससे वकीलों ने प्रसन्नता जताई है।

उल्लेखनीय हैं कि 29 अगस्त को हापुड़ में वकीलों के धरना प्रदर्शन के बाद वकीलों पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया था। जिसको लेकर वकील हड़ताल पर चल रहे थे।

शासन के निर्देश पर मेरठ रेंज के आईजी ने जनपद में तैनात
इंस्पेक्टर संजय पांडे को मेरठ. इंस्पेक्टर बलराम सिंह को मेरठ और ब्रजेश कुमार को बागपत ट्रांसफर कर दिया है। इनके अलावा सब इंस्पेक्टर सतवीर सिंह का मेरठ, राकेश सिंह व शिवम चौधरी का बुलंदशहर, कांस्टेबल आशु नैन व सुनील कुमार को मेरठ स्थानांतरित कर दिया गया है। बताया जा रहा है। कि अभी कुछ पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण और किया जाना है।

Exit mobile version