लांयस क्लब ने शिक्षक दिवस पर किया शिक्षकों को किया सम्मानित
हापुड़। शिक्षक दिवस के अवसर पर लायन्स क्लब हापुड़ द्वारा सरस्वती बाल मंदिर, हापुड में जाकर शिक्षको को प्रतीक चिन्ह एवं शाल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया गया सभागार में छात्रों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर क्लब सचिव लायन विजय कृषक, कोषाध्यक्ष लायन सौरभ अग्रवाल, लायन चक्रवर्ती गर्ग , लायन प्रमोद गर्ग, लायन पदम चंद गर्ग, लायन नरेश शर्मा, लायन अतुल गुप्ता, लायन अनिल अग्रवाल, लायन अतुल चौकडात, लायन जितेन्द्र माहेश्वरी, लायन अनुज जैन, लायन ध्रुव गुप्ता तथा लायनेड कविता अग्रवाल आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम के आयोजन में वरिष्ठ सदस्य लायन अनिल अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा ।