रोडवेज अधिकारियों पर दर्ज हुई कन्डेक्टर की आत्महत्या मामलें में एफआईआर

हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र में सात माह पूर्व रोडवेज अधिकारियों के उत्पीड़न से क्षुब्ध संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाकर आत्महत्या मामलें में कोर्ट के आदेश पर रोडवेज अधिकारी व कर्मचारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।‌

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हापुड़ कोर्ट ने रोडवेज के संविदा परिचालक द्वारा पिछले वर्ष आत्महत्या करने के मामले में हापुड़ कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। मृतक की मां ने रोडवेज के अधिकारी और कर्मचारियों पर उसके बेटे के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए न्यायालय में वाद दायर किया था।
अधिवक्ता भोपाल सिंह सिसोदिया ने बताया कि मोहल्ला अर्जुन नगर निवासी सुमन ने न्यायालय में एक वाद किया था जिसके अनुसार उसका बेटा हेमंत कुमार शर्मा उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अधीन संविदा पर रोडवेज डिपो हापुड़ में परिचालक था। महिला का आरोप है कि अधिकारी उसके बेटे का उत्पीड़न कर रहे थे जिसके चलते उसने 24 अगस्त 2023 को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। डिपो के अधिकारियों ने उसे उसके बेटे से मिलने तक नहीं दिया था। पीड़िता ने न्याय के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने पुलिस को मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

Exit mobile version