हापुड़ । रोटरी क्लब हापुड़़ सैंटल के पदाधिकारियों ने नगर के विभिन्न स्थानों पर ठंड़ से बचाव के लिए गरीबों व जरूरत मंदों को कंबल वितरित किए।
रोटरी क्लब सैंटल के पदाधिकारियों ने देर रात नगर के रेलवें स्टेशन,फ्री गंज रोड़,दोमयी गांव में
ठंड के बढ़ते ही जरूरत मन्दो की मद्दत के लिए कम्बल वितरण किया।
क्लब के अध्यक्ष नवीन जिंदल ने बताया कि जरूरत मंद लोगो की मदद के लिए प्रयास किया जा रहा है। पहले चरण में 100 जरूरतमन्दों को कम्बल वितरित किया गया है। जानकारी मिलने के बाद ऐसे जरूरतमन्दों की सूची तैयार कर दूसरे चरण में फिर से कम्बल वितरण की तैयारी की जा रही है।
संस्था के द्वारा प्रयास किया जा रहा है की ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोग की मदद की जा सके। कड़ाके की ठण्डी में आर्थिक तंगी के कारण ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े नही ले पाते है। ऐसी वजह से संस्था आगे आई है।
इस मौकें पर हरीश छाबड़ा, वेदप्रकाश अरोरा,अशोक ग्रोवर,कपिल ,विपिन्न,पवन गर्ग,मुकेश गर्ग,सरजीत चावला,महेन्द्र शर्मा, रोमी सूरी,अभिषेक आदि मौजूद थे।