हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के रेलवें रोड़ स्थित रैन बसेरें में सो रहे नगर पालिका हापुड़ के पूर्व कर्मचारी की मौत हो गई। जिससे पालिका अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ नगर पालिका परिषद से रिटायर्ड व अतरपुरा निवासी नरेश कुमार रेलवें रोड़ पर स्टेशन के निकट बनें रैन बसेरे में देर रात सोया था । शक्रवार की सुबह वहां सो रहे अन्य लोगों ने देखा कि वह अचेत पड़ा था। इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। अधिकारियों ने मौकें पर पहुंच निरीक्षण किया।