हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
रेलवे पार्क हापुड़ में 78 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया ।
अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल (छावनी वालो) ने ध्वजा रोहन किया। ध्वजा रोहन समारोह मे सैकड़ों पार्क प्रेमी सम्मलित हुए कार्य क्रम की शोभा बढ़ाने मे
विनोद कंसल, विजय रविंद्र वाले राकेश वर्मा, डॉ० वी.पी. अग्रवाल, डॉ० राकेश शर्मा, विजय शंकर शर्मा, पुनीत शर्मा, सरजीत चावला (टीनू) , मीनू तनेजा, राजू सूरी, रोमी सूरी, इशू साहनी, पराग बाटला , आशु अग्रवाल संजय अग्रवाल , वैभव गुप्ता , अनुभव गुप्ता, राहुल (मेडिकल),आशीष मूले, अनिल आनंद, राम कुमार त्यागी, रणवीर राणा, निमेष निमी, विपिन गौतम, ललित योगाचार्य, प्रदीप तनेजा, गुलशन त्यागी, अमित मोनू (टायर) , सौरभ शर्मा, महेंद्र (बल्ब वाले), कुलदीप बांगा , विकास कंसल , अंकुर कंसल, अतुल कंसल, अंकित कंसल , कीर्ति (आलू वाले), संदीप कौशिक, मुकेश अग्रवाल, राकेश गुप्ता (बैंक वाले), सौरभ कंसल , सुनील ( सर्राफ) , जय भगवान गौतम , विकास शर्मा , जुगनू सिंघल, पारस गुप्ता, आकाश सिंह, अमित सिंघल, कपिल साहनी, पल्लव कंसल, ईश्वर सहनी, अनिल सी ( साइकिल वाले) , संजीव गुप्ता (बैंक वाले), प्रभास गर्ग, पवन जी (काजल), पुनीत (सर्राफ) , भारत खरबंदा, हैप्पी गोयल (नितिन फुटवियर) , सनी, कपिल, राकेश, विनोद संचदेवा (बंटी) पप्पी जी आदि ने समारोह की शोभा बढ़ाई व जल पान का आनंद लिया। जय हिंद जय भारत।।