रेलवे पार्क की समस्याओं को लेकर पालिकाध्य क्ष को दिया ज्ञापन
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
रेलवे पार्क को संचालित करने वाली संस्था गुड मॉर्निंग ग्रुप ने आज रेलवे पार्क संबंधित समस्याओं एक ज्ञापन हापुड़ नगर पालिका चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत के निवास स्थान पर दिया |
चेयरमैन सारस्वत से मुलाकात में संस्था के अध्यक्ष संजय कुमार डावर ने रेलवे पार्क के लिए हाई मास्क सोलर व खंभों पर लगने वाली सोलर लाइट, रेलवे पार्क की साफ-सफाई , पार्क के बाहर ठंडे पानी की बड़ी मशीन को ठीक कराने की मांग की गई। मौके पर ही चेयरमैन ने संबंधित अधिकारियों को फोन करके समस्याओं से अवगत करा दिया| नगरपालिका चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत ने गुड मॉर्निंग ग्रुप को पूर्ण रूप से आश्वासन दिया कि हापुड़ नगर पालिका रेलवे पार्क के सौंदर्य करण के लिए सदैव तत्पर रहेगी।
ज्ञापन देने वालों में गुड मॉर्निंग ग्रुप के सचिव सत्येंद्र गौड़ (एडवोकेट) वरिष्ठ संरक्षक लोकेश कुमार, धर्मपाल बाटला आदि शामिल थे।
3 Comments