रेलवें रोड़,शिवपुरी,असौड़ा ,सबली सहित जनपद में मिलें 63 कोरोना मरीज

हापुड़़। मंगलवार को हापुड़़ के रेलवें रोड़,शिवपुरी,असौड़ा ,सबली सहित जनपद में 63 कोरोना मरीज मिलें हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हापुड़़ के
न्यू शिवपुरी मे एक, रेलवे रोड में एक, सलाई काठी खेड़ा में एक, ततारपुर में एक, मुरादपुर में एक, हापुड़ कोतवाली में एक, सबली में एक, चंद्रपुरा में एक, रामपुर में एक, बाबूगढ़ छावनी में दो, सुभाष नगर में एक, उपैड़ा में एक, हापुड़ में दो, असौड़ा गांव में एक,धौलाना के नंदपुर में एक, सोलाना में तीन, नारायणा में एक, शिवाया में एक, पिपैड़ा में छह, खिचरा में छह, ककराना में दो, करनपुर में दो, धौलाना में छह, बझैड़ा में दो, शहीदपुर में एक, ऊंचा गांव में एक, देहरा में एक, धौलाना रोड में एक, पीर बाहुद्दीन में एक,शुगर मिल एक, सिम्भावली में एक, जमलपुर में एक, हरोड़ा में एक, सिखेड़ा में एक, खगोई में एक, अठसैनी में एक, शासपुर में दो,गढ़मुक्तेश्वर के आदर्श नगर में एक कोरोना मरीज मिलें है ।

Exit mobile version