रेलवें की लापरवाही से बेपटरी हुआ मालगाड़ी का डिब्बा, हादसा बचा
हापुड़। हापुड़ रेलवें जक्शन पर शुक्रवार सुबह यूरिया लेकर आई एक मालगाड़ी का एक डिब्बा हापुड़़ के मालगोदाम पर बेपटरी हो गया। जिससे रेलवें अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। क्रेन की मदद से पहियो को पटरी पर रखा जा रहा है। इसके बाद मालगाड़ी को रवाना किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार हापुडं रेलवें स्टेशन पर शुक्रवार सुबह यूरिया से भरी एक मालगाड़ी आई,जो मालगोदाम के यार्ड की तरफ चली तभी ट्रेन की सबसे आखिरी बोगी के दो पहिए बेपटरी हो गए। करीब 10 मीटर तक जब ट्रेन आगे की ओर बढ़ी तो अचानक से ट्रेन के नहीं खिसकने पर चालक ने कंट्रोल रूम को सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद रेलवे इंजीनियरों और अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने मालगाड़ी के आखिरी डिब्बे के दो पहियों को बेपटरी देखा।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच करने पर पता चला कि मालगाड़ी ज्यादा पीछे जाने की वजह से बेपटरी हो गया। क्रेन की मदद से पहियों को पटरी पर रखवाया जा रहा है।