रेगुलर-प्राइवेट वार्षिक बैक परीक्षा फॉर्म 28 तक भरें जा सकेगें , आज से भर सकतें हैं परीक्षा फार्म
मेरठ। विवि ने वर्ष 2023 में यूजी-पीजी रेगुलर-प्राइवेट वार्षिक बैक परीक्षा फॉर्म अब 28 नवंबर तक भरे जा सकेंगे। शनिवार को फॉर्म भरने की अंतिम तिथि थी, लेकिन कुछ समस्या कायम रहने पर विवि ने अंतिम तिथि बढ़ा दी। विवि के अनुसार अधिकांश बैक परीक्षा फॉर्म भरे जा चुके हैं। बाकी जो बचे हैं वे 28 नवंबर तक भरे जा सकेंगे। यूजी-पीजी रेगुलर-प्राइवेट बैक परीक्षा फॉर्म का कार्यक्रम जारी कर दिया। नौ से 12 और दो से पांच बजे तक दो पालियों में ये पेपर 22 दिसंबर तक होंगी।
उधर चौ. चरण सिंह विवि से संबद्ध कॉलेजों में यूजी- प्राइवेट में बीए, बीकॉम, एमए- एमकॉम के सभी वर्षों के मुख्य परीक्षा फॉर्म आज से भरे जाएंगे। छात्र विवि वेबसाइट www.ccsunive rsity.ac.in पर 25 दिसंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकेंगे। 27 दिसंबर तक कॉलेज फॉर्म ऑनलाइन सत्यापित कर सकेंगे। 28 दिसंबर तक कॉलेज ये फॉर्म विवि कैंपस में जमा कराएंगे।