रिश्तेदारी में गए परिवार के बंद घर से चोरों ने उड़ाई लाखों रूपए की नगदी व जेवरात
हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र की महावीर कालोनी निवासी व्यक्ति के बंद पड़े मकान से चोरों ने हजारों रुपये की नकदी और लाखों का सामान चोरी कर लिया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मूलरूप से जनपद बुलंदशहर के बहादपुर पसौली निवासी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि वह पिछले दो साल से नगर की महावीर कालोनी में किराए के मकान में रहता है। पीड़ित ने बताया कि उसकी ड्यूटी कार्तिक पूर्णिमा मेले में लगी हुई है, वहीं परिवार के लोग राजस्थान में आयोजित भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए गए हुए हैं। मेला ड्यूटी के कारण वह मकान का ताला लगाकर चला गया था। पीड़ित ने बताया कि चोर उसके घर से करीब 50 हजार की नकदी, लाखों रुपये कीमत के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए हैं।