बेसिक स्कूलों में निपुण असेसमेंट की परीक्षा हुई स्थगित
हापुड़। जिले के परिषदीय स्कूलों में 27 व 28 नवंबर को आयोजित होने वाली निपुण असेसमेंट परीक्षा स्थगित कर दी गई है। अब अग्रिम आदेश पर नई तिथि घोषित की जाएगी।
जिले के 498 परिषदीय स्कूलों में निपुण परीक्षा प्रस्तावित थी। करीब 58 हजार छात्रों परीक्षा में पंजीकृत हैं, ओएमआर सीट पर होने वाली इस परीक्षा की समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई थी।
हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर स्कूलों में अवकाश किया गया है। जिस कारण अब निपुण असिसमेंट परीक्षा को अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। जल्द ही परीक्षा का अग्रिम कार्यक्रम घोषित किया जाएगा।
Like this:
Like Loading...
बेसिक स्कूलों में होगी निपुण परीक्षा 20-21 नवंबर को हापुड़। जनपद हापुड़ के परिषदीय सरकारी स्कूलों में निपुण आंकलन परीक्षा 20 और 21 नवंबर को आयोजित होगी। इसमें करीब 62 हजार बच्चे शामिल होंगे। बीएसए रीतू तोमर ने बताया कि निपुण आंकलन परीक्षा कराने की डेट तय हो गई है।…

बेसिक स्कूलों में निपुण आंकलन परीक्षा 20 और 21 नवंबर को होगी आयोजित हापुड़ । जनपद हापुड़ के परिषदीय सरकारी स्कूलों में निपुण आंकलन परीक्षा 20 और 21 नवंबर को आयोजित होगी। इसमें करीब 62 हजार बच्चे शामिल होंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने परीक्षा कराने की तैयारी तेज कर दी…

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना) । शासन के निर्देश पर बेसिक के परिषदीय स्कूलों में शनिवार को निपुण असेसमेंट परीक्षा (नेट) की परीक्षा उत्सव की तरह संपन्न हुई ,जिसमें अधिकारियों व शिक्षकों की मेहनत से 90.13 प्रतिशत बच्चों ने परीक्षा दी। स्कूलों में सजावट व बच्चों को फूलमाला व तिलक लगाकर…
Follow Us