राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के फर्जी नियुक्ति पत्र देकर बेरोजगार युवकों से की 40 लाख की ठगी, एफआईआर दर्ज

हापुड़। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर चार लोगों ने बाबूगढ़ क्षेत्र के गाँव मुजफ्फर बागडपुर निवासी सात युवकों से 40 लाख रुपये हड़पनें का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मुजफ्फरा बागडपुर निवासी गजेंद्र ने तहरीर देते हुए बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उसकी मुलाकात सिंभावली क्षेत्र के गांव अनुपपुर डिबाई के माजरे शुक्लमपुरा निवासी सचिन, पूजा, मदन और ओमप्रकाश से हुई थी। जिन्होंने बताया कि मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली में उनकी जान पहचान है, जहां वह कुछ लोगों को को नौकरी दिला सकते हैं। आरोपियों के झांसे में आकर उसने और गांव के ही मोनू, राहुलपाल, आदेश, विपिन, संजीव, जय कुमार ने उन्हें 40 लाख रुपये एकत्र कर दे दिए। कुछ समय बाद आरोपियों ने उन्हें मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली के नियुक्ति पत्र दिए। लेकिन जांच में नियुक्ति पत्र फर्जी निकले। जिसके बाद उसने और अन्य युवाओं ने अपने पैसे

मांगे, तो सचिन ने दो माह में पैसे लौटाने का आश्वासन दिया। लेकिन डेढ़ साल बीतने के बाद भी आरोपियों ने उनकी रकम नहीं लौटाई है। पैसा मांगने पर आरोपियों ने अभद्रता करते हुए उसकी पिटाई भी कर जान से मारने की धमकी भी दी।थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version