राशिफल 13 जुलाई: कर्क राशि वालों का मन रहेगा परेशान, कुंभ राशि वाले करें सूर्यदेव की अराधना, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन

ज्‍योतिषाचार्य पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय
ग्रहों की स्थिति-
राहु वृषभ राशि में हैं। मिथुन राशि में सूर्य और बुध हैं। कर्क राशि में मंगल और शुक्र हैं। सिंह राशि में चंद्रमा हैं। वृश्चिक राशि में केतु हैं। मकर राशि में शनि और कुंभ राशि में गुरु का गोचर चल रहा है।

राशिफल-

मेष-मन भावुक बना रहेगा। भावुकता पर नियंत्रण रखें। महत्‍वपूर्ण निर्णय हो सके तो रोक दें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं का संकेत है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। व्‍यापार करीब-करीब ठीक चलेगा। शनिदेव की अराधना करें। लाल वस्‍तु पास रखें।

वृषभ-भौतिक सुख-सुविधा में वृद्धि का संकेत है। प्रेम का साथ होगा। व्‍यवसाय में तरक्‍की करेंगे लेकिन कलहकारी सृष्टि का भी सृजन हो रहा है। इससे बचना चाहिए आपको। तांबे की कोई भी वस्‍तु दान करें।

मिथुन-आपके द्वारा किया गया पराक्रम सफलता की ओर से ले जाएगा। व्‍यवसायिक उन्‍नति दिख रही है। स्‍वास्‍थ्‍य सुधार की ओर है। प्रेम मध्‍यम रहेगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप ठीक-ठाक चलते रहेंगे। लाल वस्‍तु का दान करें।

कर्क-एक बेचैनी, घबड़ाहट, मन परेशान होना जैसी चीजें लगी रहेंगी। वाणी अनियंत्रित न हो इसका ध्‍यान रखें। धनागमन होता रहेगा लेकिन अभी संग्रह करें। न किसी को दें, न निवेश करें। प्रेम की स्थिति उहापोह वाली बनी रहेगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से ठीक है। स्‍वास्‍थ्‍य भी ठीक है। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह-सितारों की तरह चमकते रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर होगा। प्रेम और संतान पर ध्‍यान देने की जरूरत है। व्‍यापार ठीक-ठाक चलेगा। तांबे की कोई वस्‍तु दान करें।

कन्‍या-मन व्‍याकुल रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। खर्च की अधिकता को लेकर परेशान रहेंगे। नेत्रविकार या सिरदर्द से परेशान हो सकते हैं। कुल मिलाकर एक बेचैनी वाली स्थिति रहेगी। प्रेम में भी थोड़ी खटपट रहेगी। व्‍यापार ठीक-ठाक है। मध्‍यम से थोड़ा बेहतर है। सूर्यदेव को जल दें।

तुला-आर्थिक स्थिति सुधार की ओर है। स्‍वास्‍थ्‍य बेहतर, प्रेम की स्थिति में थोड़ा ऊपर-नीचे लगा रहेगा। व्‍यापारिक स्थिति में अभी बहुत अच्‍छा नहीं चल रहा है। सूर्यदेव को जल दें। मां काली की वंदना करें।

वृश्चिक-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। व्‍यवसायिक लाभ मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम लेकिन व्‍यापार अच्‍छा रहेगा। लाल वस्‍तु पास रखें।

धनु-परिस्थितियां अनुकूल हो गई हैं। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अभी मध्‍यम रहेगा। प्रेम की स्थिति भी मध्‍यम रहेगी लेकिन व्‍यापारि‍क दृष्टिकोण से ठीक चल रहे हैं। बजरंग बाण का पाठ करते रहें।

मकर-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। मध्‍यम समय कहा जाएगा, स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में, प्रेम, व्‍यापार करीब-करीब सही रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। आनंदमय जीवन गुजारेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। व्‍यापार भी बहुत बढ़ि‍या है। प्रेम भी बहुत बढ़िया है। सूर्यदेव की अराधना करते रहें।

मीन-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार ठीक रहेगा। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर।

.

Source link

Exit mobile version