राशिफल 12 मई: ग्रह-नक्षत्रों का संयोग बना रहा ग्रहण योग, कर्क और तुला राशि वाले रखें सेहत का ध्यान, जानें कैसा रहेगा आज का आपका दिन

ग्रहों की स्थिति-सूर्य मेष राशि में हैं। चंद्रमा का प्रवेश वृषभ राशि में हुआ है जहां पहले से बुध, शुक्र और राहु हैं यानी चंद्रमा का ग्रहण योग सवा दो दिन तक रहेगा। जनमानस के लिए यह अच्‍छा नहीं है। जैसे ही चंद्रमा का ग्रहण योग खत्‍म होगा सूर्य का प्रवेश वृषभ राशि में हो जाएगा। ये ग्रहण योग एक महीने तक बना रहेगा। आने वाला एक, सवा महीना हम लोगों को बहुत बचाकर लेकर चलना है। मंगल मिथुन राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। मकर राशि में शनि हैं। गुरु कुंभ राशि में गोचर में चल रहे हैं।

राशिफल-
मेष-
धन, कुटुम्‍ब, वाणी, नेत्र, कंठ और मुख प्रभावित दिख रहा है। ध्‍यान से चलें। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी ठीक चलेगा।

वृषभ-संकट का समय है। बहुत धैर्य से और आत्‍मबल को बनाए रखें। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम दोनों प्रभावित दिख रहा है। व्‍यापार की स्थिति करीब-करीब सही है। लाल वस्‍तु का दान करें। मां काली की शरण में बने रहें।

मिथुन-मानसिक, स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और संतान की परेशानी बनी रहेगी। धैर्य से काम लें। उबर जाएंगे। व्‍यापार करीब-करीब ठीक चल रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

कर्क-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। बहुत जरूरी है। प्रेम में दूरी बनी रहेगी। व्‍यापार मध्‍यम रहेगा। कुल मिलाकर बहुत ही धैर्यपूर्वक चलें। आत्‍मबल बनाए रखें। भगवान शिव की शरण में बने रहें। उनकी अराधना करते रहें।

सिंह-मन पर काबू रखें। प्रेम और संतान की स्थिति ठीक है। बस मानसिक और शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। सूर्यदेव को जल दें।

कन्‍या-बहुत धैर्य से काम करना पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। प्रेम ठीक-ठाक, व्‍यापार भी करीब-करीब ठीक है। हरी वस्‍तु पास रखें। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। बच्‍चों की स्थिति ठीक है। व्‍यापार भी ठीक है। मां काली की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। व्‍यापार और प्रेम की स्थिति आपकी अच्‍छी है। लाल वस्‍तु पास रखें। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

धनु-संतान की स्थिति अच्‍छी है। प्रेम साथ देगा। मनोबल बना रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा नरम-गरम बना रहेगा लेकिन अच्‍छी स्थिति है। कोई बहुत परेशान होने वाली बात नहीं दिख रही है। पीली वस्‍तु पास रखें।

मकर-बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। मानसिक अवसाद की स्थिति बनी रहेगी। धैर्य से काम लें। मनोबल ऊंचा रखें। प्रेम संक्रमित दिख रहा है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-भूमि-भवन-वाहन की खरीदारी पर अभी विचार न करें। घर की स्थिति अच्‍छी नहीं है। पूर्णरूपेण ध्‍यान दें। मां भगवती से प्रार्थना करें। सब ठीक होगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक है।

मीन-भाई-बहन की स्थिति पर ध्‍यान दें। व्‍यापार ठीक चलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम दिख रहा है। प्रेम की स्थिति खराब दिख रही है। कुल मिलाकर बहुत धैर्यपूर्वक आगे बढ़ें। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें। घर में संभव हो अपने से तो रुद्राभिषेक या जलाभिषेक करें। अच्‍छा होगा।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर।



Source link

Exit mobile version