रामा अस्पताल में पथरी के दर्द का इलाज करवाने गई महिला की उपचार के दौरान मौत, परिजनों ने किया हंगामा
पिलखुवा । पथरी का दर्द होने पर अस्पताल में भर्ती महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया।
पिलखुवा के मोहल्ला पहलादनगर निवासी चमन सिंह की पत्नी सरोज देवी (49) को पांच दिन पूर्व अचानक पथरी का दर्द हुआ। परिजन ने उसे रामा अस्पताल मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया था। बुधवार को महिला की अचानक तबीयत अधिक खराब होने पर चिकित्सकोंने उसे आईसीयू में शिफ्ट कर दिया था। बृहस्पतिवार को महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया।
सीओ वरुण मिश्रा का कहना है कि मृतका के परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था, पुलिस ने समझाकर मामला शांत करा दिया है।
9 Comments